कोषालय ने शिक्षा विभाग का वेतन बिल लौटाया, दो बीईओ पर नहीं हुआ निर्णय

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया अंतर्गत वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को इस माह वेतन के लिए परेशान होना पड़ सकता है।क्योंकि कवर्धा कोषालय ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी के भेजे हुए बिल को अमान्य करते हुए शिक्षा विभाग के वेतन बिल लौटा दिया है।विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से माह नवम्बर का वेतन शुक्रवार को कवर्धा कोषालय में जमा किया गया था।बिल बीईओ जीपी बनर्जी के हस्ताक्षर से भेजा गया था।जिसे ट्रेसरी ऑफिसर मिर्जा इस्तियाक बेग ने वापस कर दिया।ज्ञात हो कि करीब पखवाड़े भर से बीईओ कार्यालय में दो बीईओ व दो बीआरसीसी कार्यरत हैं।जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।दो-दो अधिकारी होने के कारण विभाग में अव्यवस्था फैली हुई है।एक ओर जहां कार्यलय के कर्मचारी परेशान हो रहे हैं,वहीं विभाग के मैदानी अमले में काम करने वाले कर्मचारी भी असमंजस में हैं।इसके बावजूद इछ कार्यालय, जिला प्रशासन अथवा राज्य शासन से कोई दिशा निर्देश नहीं दिया जा रहा है।विभाग के बड़े अधिकारी मौन साधे हुए हैं।प्रशासनिक कार्यों के साथ अब कर्मचारियों के वेतन के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।जल्द ही मामले का निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी भी प्रभावित हो रहे हैं।कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के मोहन राजपूत,ऋषि महरा सहित समस्त कर्मचारियों ने मामले का जल्द निराकरण करने की मांग की है।जिससे वेतन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप संचालित हो सके।कवर्धा ट्रेसरी ऑफिसर मिर्जा इस्तियाक बेग खान ने बताया कि जीपी बनर्जी को कोर्ट से स्टे नहीं मिला है।साथ ही शासन से कोई निर्देश नहीं मिला है।जिसके कारण बिल वापस किया गया है।श्री खान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दोनों बीईओ का वेतन कैसे निकलेगा-एक ओर जहां कर्मचारियों के वेतन की समस्या समस्या बनी हुई है,इसके साथ ही अधिकारी के वेतन की समस्या बनी हुई है।क्योंकि एक कार्यलय से एक ही अधिकारी का वेतन आहरण हो सकता है।जबकि पंडरिया में बीईओ व बीआरसीसी पद पर दो-दो अधिकारी हैं।दोनों ही कार्यालय के अपनी उपस्थिति कार्यालय में दे रहे हैं।इस कार्यालय से किसका वेतन आहरण होगा,इसका कोई निर्देश अब तक उच्च कार्यालय से नहीं मिला है।