विधायक ममता चंद्राकर के सहयोग से मानसिक विक्षिप्त बालिका का ईलाज प्रारंभ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । विगत दिनों जनजागरण पदयात्रा के दौरान ग्राम पनेका में विधायक ममता चंद्राकर को अवगत कराया गया कि गांव के मनराखन साहू की 21 वर्षीय पुत्री गायत्री साहू मानसिक रूप से कमजोर है तथा उसकी स्थिति के चलते घर में देखभाल किया जाना संभव नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक चंद्राकर ने तत्काल सखी सेंटर कवर्धा के माध्यम से पीड़ित बालिका को सेंदरी बिलासपुर के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहां गायत्री का उपचार किया जा रहा है।

विधायक चन्द्राकर के इस सहानुभूति पूर्ण सहयोग से बालिका के पालक ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।