अंडा। बोरी महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय में शासन द्वारा चलाएं गए अभियान एक पेड़ मां के नाम तहत प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 15.07.2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें मुख्य अतिथि जितेन्द्र साहू (जिला पंचायत सदस्य दुर्ग), तथा कृष्णा पटेल (मंडल अध्यक्ष), अरविंद पटेल, भीष्म पटेल, पितोश वर्मा, शामिल रहें।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसराज ठाकुर के द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को बताया गया साथ ही अतिथियों ने भी वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम की सराहना की तथा छात्रों को पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती कविता ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ.मीना चक्रवर्ती, सुरेन्द्र मेहर, भागवत कुर्रे, डॉ. समीर जायसवाल,डॉ. संगीता शर्मा, मोहित कुमार एवं समस्त कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित रहे।