पाटन। समीपस्थ खेल ग्राम झीट मे एडवेंचर खो खो क्लब एवम् समस्त ग्रामवासी के द्वारा खो खो मैदान मे रविवार को वृक्षारोपण किया गया,जिसमे विभिन्न प्रकार छायादार पौधे नीम, कदम, बादम, जामुन, अशोक,आवाला, गुलमोहर के 100 पौधे रोपे गए,। खिलाडियों ने पौधे को बड़े होते तक सुरक्षित रखने और साथ हि पर्यावरण के प्रति अपनी दायित्व निभाने का संकल्प लिया । इस तरह खिलाडियों के द्वारा न केवल खेल छेत्र मे आगे बड़ रहे बल्कि पर्यावरण के प्रति भी अपनी फ़र्ज़ निभाते नजर आ रहे है,। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन ठाकुर, भूपेश सिन्हा,डिगेश् साहू, बिनय् पटेल, राहुल ध्रुव, भूपेंद्र, प्रवीण ठाकुर, चमन पटेल, दीपक कुमार, गिरीश कौशिक, नरोत्तम सिन्हा, भोजराम् साहू, चन्द्रदेव पटेल समस्त खिलाडी एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।
