अंडा। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सेक्टर रसमड़ा के ग्राम कोटनी में “माँ के नाम एक पेड़” “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “जल शक्ति से नारी शक्ति”थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर फलदार पेड़ लगाया गया। एवं सभी से एक पेड़ अपनी अपनी माँ के नाम पर लगाने की अपील की गई ताकि इस धरती को हरा भरा बना सके।

जिला पंचायत की कृषि सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर ने जल शक्ति से नारी शक्ति के महत्व को बताते हुए भूजल स्तर ऊपर लाने में पेड़ की महत्ता पर ध्यान दिलाया गया ,जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दिलाया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा निर्मलकर द्वारा इस विषय पर किये गए
सरहानीय कार्य की प्रशंसा करते आवश्यक सहयोग देने की बात कही गई।कार्यक्रम में जनपद सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर ,गिरेश साहू अंजोरा मंडल अध्यक्ष,ओमेश्वर साहू ,पुराण देशमुख सरपंच, मनोज साहू,पूर्व सरपंच दिव्या साहू,उपसरपंच मनोज साहू,पंच धनीराम साहू,दिलीप साहू परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा सभी ने तीनों थीम पर वृक्षारोपण किया,जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई
साथ ही पाँच महिलाओं की गोदभराई, मिनाक्षी यादव, गायत्री विश्वकर्मा ,योगेशवरी साहू ,सोनाली निषाद, सोहद्रा यादव,एवं 2 बच्चों योगराज यादव ,जासमिन निषाद का अन्नप्राशन सुपोषित बच्चा डेलाक्षि साहू को पोषण टोकरी प्रदान की गई। आनगंबाड़ी के 3 से 6 वर्ष के बच्चे डौलिसा निषाद , ख्याति साहू , रुद्र ठाकुर , वाणी निषाद , स्वाति निषाद ,निराली निषाद , त्रिदेव ठाकुर , गायत्री निषाद ,खुशी कुम्हार ,भाविका यादव को विधायक महोदय द्वारा प्रदान किया गया।

पर्यवेक्षक शशि रैदास ने गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक खानपान व बच्चों को सुपोषित रखने की सलाह दी गई।परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं आभार प्रदर्शन किया गया,कार्यक्रम में पर्यवेक्षक, ममता साहू,गीतांजलि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति ठाकुर, रत्नी ठाकुर सहायिका ममता निषाद सोनाली निषाद रोजगार सहायक हेमलता निषाद व सेक्टर रसमड़ा, नगपुरा की समस्त कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।