सेवा सहकारी समिति कोड़िया में वृक्षारोपण किया गया,
पेड़ का देखभाल करना जरूरी है — सरपंच खुमान निषाद


अंडा।  ग्राम पंचायत कोड़िया सेवा सहकारी समिति  के धान खरीदी केंद्र  में वृहद स्तर पर  वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत कोड़िया सरपंच खुमान निषाद ,उपसरपंच कुलेश्वर निर्मलकर् ,सोसायटी प्रबंधक घनश्याम बेलचंदन,अध्यक्ष सहकारी समिति रोहित चंद्राकर,ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश दीपक, कन्हैया यादव,शिवचरण चंद्राकार,भूपेंद्र चंद्राकर,सुनील साहू, लीलाधर निषाद, राही साहू ज्ञानेश्वर साहू वार्ड पंच,रोहित साहू वार्ड पंच, राधेलाल साहू,चुन्नीलाल चंद्राकर, आनंद चंद्राकर,दिनेश दीपक और ग्रामीण जन उपस्थित हुवे। इस अवसर पर सरपंच खुमान निषाद ने कहा कि पौधा तो हर लोग लगा सकते हैं लेकिन उसका देखभाल करना जरूरी है क्योंकि की हम लोग अपने बच्चों का देखभाल बचपन से करते हैं उसी तरह पौधा का भी देखभाल करना जरूरी हैं।  हमारे जीवन में हवा लेने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है ।