कॉलेज प्रबंधन ने पौधों के संरक्षण के प्रति कहा पौधों की देखरेख अब हमारी जिम्मेदारी।
भाटापारा। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में पर्यावरण सरंक्षण समिति व पर्यावरण सुरक्षा संस्था Eco Club एवं EDO CHHATTISGARH के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. आनंद कुमार मिंज इको क्लब प्रभारी रेखा कश्यप व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं EDO के कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर, पौधों की सुरक्षा के लिए घेराव भी किया गया ताकि मवेशी व अन्य पशुओं से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।
ई.डी.ओ द्वारा पर्यावरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी का बोध दिलाते हुए कॉलेज प्रबंधन से अनुरोध किया कि कॉलेज के विद्यार्थियों का 5 या 10 के समूह बनाकर उन्हें रोपित पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दिये जाने की अपील की। इसके साथ ही ई.डी.ओ ने यह भी अनुरोध किया कि प्रत्येक 15 दिवस या 1 माह का प्रोग्रेस रिपोर्ट एडीओ से साझा किया जाए ताकि पेड़ों की वृद्धि और देखभाल की निगरानी की जा सके।जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विद्यार्थियों को भी पौधों की देखभाल और महत्व के बारे में जानकारी मिलेगी। महाविद्यालय प्रशासन ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई और जल्द ही इस पर अमल करने का आश्वासन दिया है।
