अंडा। “एक पेड़ मां के नाम” इस थीम पर शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें उन्होंने पेड़ लगाएंगे पर्यावरण बचाएंगे के नारे के साथ गांव वालों को वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया फिर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वह इन पौधों को रोपने के पश्चात फलदायी या छायादार वृक्ष बनते तक उनकी देखभाल करेंगे और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करेंगे।

इस कार्यक्रम की अवधि एक सप्ताह रखी गई है जिसमें नीम करंज गुलमोहर इत्यादि छायेदार फलदार औषधि युक्त पौधों को रोपने कहा गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी उपसरपंच चंद्र कुमार चंद्रा विधायक प्रतिनिधि आकाश चंद्राकर जगदीश दीपक राधेलाल साहू मलेश निषाद शामिल हुए शाला के प्राचार्य नीलमणि उजवने के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की प्रभारी यूथ इको क्लब प्रभारी डॉक्टर सरोज साहू रही इस अवसर पर शाला के समस्त व्याख्याता भवानी सिंह देशमुख शीला चंद्रा डॉ रूपमती साहू दानेश्वरी सिन्हा प्रीतम देवांगन वेदिका साहू रीना पिलोदिया हर्षा महलवार प्रीति सलाम समीर भेलवा वीरेंद्र गजपाल टी एन साहू सुनील डडसेना मिडिल एच एम सुधा राय एवम समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

