दुर्ग। शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई ,संकुल सेमरिया, विकासखंड धमधा,जिला दुर्ग में बैग लेश डे में एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में वृक्षारोपण का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई में एक पेड़ मां के नाम पर बच्चो और शिक्षको ने पेड़ लगाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यकान्त हरदेल ने कहा कि प्रत्येक पेड़ की रक्षा करना हम सब का दायित्व है जिस तरह हम अपनी मां की रक्षा करते हैं उसी तरह पेड़ों की भी रक्षा हमे करना चाहिए।
प्रतिदिन पौधे को पानी देकर संचित करना और उसकी देखभाल करना कर्तव्य है जिसे हम सबको जरूर करना है तभी जाकर वह पौधा बड़ा होगा और हमें फल एवं ताजी हवा देगा साथ ही मौसम को भी नियंत्रित करेगा,जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर प्रभावकारी परिवर्तन होगा।

अतः हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए संदेश देते हुए प्रेरित किया और पालकों को एक एक पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया।इस अवसर सूर्यकान्त हरदेल,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार पात्रे,नीलम शशि कुजूर, षडानंद देशलहरे,चंद्रकांत,मिथलेश कुमार जायसवाल, छात्र –छात्रा एवम समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस मौके पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा बैगलेश डे पर बढ़-चढ़कर पौधे लगाए गए तथा इसकी रक्षा के लिए शपथ ली गई आभार प्रदर्शन सूर्यकांत हरदेल द्वारा किया गया।