वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधारोपण किया गया


पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन राजपूत के पिताजी राजकुमार सिंह ठाकुर व माताजी उत्तरा ठाकुर ने शनिवार को अपने विवाह के 55 वे वर्षगांठ के अवसर पर मैनपुरा के तालाब में बेल का एक पौधा रोपित किया।पौधारोपण कर उनके द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया।उनके द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण किया जाता है।उन्होंने सभी लोगों से विशेष अवसरों को यादगार बनाने तथा प्रकृति को सुदृढ बनाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की।इस अवसर पर समिति के मोहन सिंह राजपूत,अनुराग सिंह ठाकुर, गोविंद रजक, राजीव श्रीवास्तव व हमीद खान उपस्थित थे।