आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर विधि विधान पूर्वक बूढ़ादेव व देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। वन बोरगांव स्कूल मैदान में ग्राम पांडे आठगांव, वन बोरगांव, गटटीपलना, एवं पूर्वी बोरगांव के समाज के लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से रैली निकालकर “एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान’ सहित कई नारे लगाते हुए गांव का परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। अपने पारंपरिक रीतिरिवाजों के साथ विधि विधान से देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आरंभ में सभी समाज प्रमुखों को हल्दी चावल का तिलक लगाकर व पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। आदिवासी समाज की कृतियां और गाथाएं इस मौके पर बतायी जाती है। यह पूरे विश्व समुदाय के लिए प्रेरक है। आदिवासी समुदाय एक ऐसा समूह है जो अपनी परंपरा संस्कृति को अपने सीने से लगाकर सदैव चलता है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवक युवतियों द्वारा पारंपारिक वेशभूषा में आकर्षक आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें रेला नृत्य, माटी मांदरी, हुलकी मंदारी, गुट्टा मंदारी, रेला पाटा पारंपरिक नृत्य किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज प्रमुखों द्वारा कार्यक्रम स्थल परिसर में जल जंगल जमीन बचाने की प्रेरणा देते हुए पौधारोपण किया गया साथ ही चारो पंचायतों में पौधों का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से सोनसाय नेताम, मनीराम मंडावी, छतरेन सिंह मरकाम, घसिया राम मरकाम, राम प्रसाद नेताम, सुखधर मरकाम, दलसाय नेताम, मनीराम सोरी, तुलसी राम मरकाम, समरथ नाग, महेश कोर्राम, हीरामन नेताम, जय सिंह मरकाम, हेमलाल नेताम, पीला बाई मरकाम, यशोदा नेताम, ललिता नेताम, जयमति मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।