अहिवारा। सोमवार को अहिवारा आदिवासी गोड़ समाज के साथ किये गए विश्वासघात एवं नगरपालिका अहिवारा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं उनके सरंक्षणकर्ता नगर पालिका अध्यक्ष जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अहिवारा बस स्टैंड में किया गया । जिसमे आदिवासी गोड़ समाज के लोगो के साथ साथ नगरपालिका अहिवारा में हो रहे भ्रस्टाचार से पीड़ित नगरवासी भी उपस्थित रहे ।
समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं नगर के नागरिकों के द्वारा अपनी बात धरना स्थल पर रखी गई। साथ ही नगरपालिका अहिवारा में हो रहे भ्रष्टाचार और पालिका अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ लोगो ने अपने अपने विचार रखे। नगरपालिका के अधिकारियों और नेताओं के द्वारा किये गए भ्रटाचार को लेकर आम जन मानस को बताया। धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रदर्शनकारियों के द्वारा भ्रस्टाचार का भी पुतला दहन किया गया। इसके बाद गोड़ आदिवासी समाज एवं नगर के लोगो ने नगरपालिका का घेराव कर वहा पर उग्र प्रदर्शन किया गया।

24 सूत्रीय मांग से सबंधित ज्ञापन छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम अहिवारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कहा गया कि इन विषयो पर जल्द से जल्द उचित कड़ी कार्यवाही किया जाए अन्यथा, गोड़ आदिवासी समाज इस से उग्र आंदोलन करेगा।
आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आदिवासी के गोड़ समाज धमधा ब्लॉक अध्यक्ष पुराणिक नेताम,हिंगना डीह परिक्षेत्र के अध्यक्ष अगार सिंह नेताम, उपाध्यक्ष बंशीलाल ठाकुर,कोसाध्यक्ष चंद्र कुमार,सह सचिव दिनेश ठाकुर,महेंद्र धुर्वे,मुन्ना ठाकुर,दुलार ठाकुर,मोहित, राजेन्द्रठाकुर,नीरा ठाकुर,मालती ठाकुर,नेहा ठाकुर,रेखा,बीना ठाकुर,जानकी ठाकुर,मीना ठाकूर,मधु सकुर,हमीन ठाकूर,जानकी बाई, लक्ष्मी ठाकर,तारा कुर,कल्पना ठाकुर,उत्तम गकुर,रेणु,तामेखरी ठकुर,दुलारी प्राकुर एवं अहिवारा युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह, पूर्व एल्डरमेन अभिषेक गिरी,पूर्व पार्षद अशोक साहू, कांग्रेस नेता विजय साहू,बजरंग दल से अंशु सिंह,अमित, क्रांतिसेना से कौशलसाहू,धर्मेंद्रसाहू,आशुतोष साहू,मोनू जैन,अमर शर्मा,विमल सोनी,राजेश यादव,गणेश जायसवाल,आशिष देवांगन,मुकेश देवांगन,आनंद देशमुख,लोकेंद्र यादव,लक्षमण धीवर जैसे और अन्य भी नगर के आदिवासी गोड़ समाज एवं नगर वासी उपस्थित थे।