डॉ पुकेश्वर सिंह भारदीय का श्रद्धांजलि सभा 4 दिसम्बर को, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

दुर्ग ग्रामीण । स्व. डॉ पुकेश्वर सिंह भारदीय का श्रद्धांजलि सभा 4 दिसम्बर को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण ।उल्लेखनीय है कि डॉ पुकेश्वर सिंह भारदीय (पुर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व जनपद पंचायत अविभाजित मध्यप्रदेश एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज ) का स्वर्गवास दिनांक 18 मई 2021 को हो गया था कोरोना काल में श्रद्धांजलि सभा स्थगित की गई थी । कालातीत राजनीतिक समाजिक उत्थान व सार्वजनिक जीवन आत्मसात करने हम सब एक साथ मिलकर श्रद्धा के दो फूल अर्पित किया जायेगा।

कार्यक्रम दिनांक 4 दिसंबर 2021 शनिवार समय प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी संगम भरदा बगीचा, ग्राम भरदा, तहसील व जिला दुर्ग में डॉ पुकेश्वर सिंह भारदीय का श्रद्धांजलि सभा रखा गया है।