पाटन में कारगिल के शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि,देश भक्ति के नारे लगाए….अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक पाटन का आयोजन


पाटन। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक – पाटन द्वारा  कारगिल विजय दिवस समारोह  तथा कारगिल युध्द के दौरान मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रध्दांजलि देने  एवं शहीद परिवारों का सम्मान समारोह का आयोजन पाटन स्थित स्वामी आत्मानंद आडोटोरियम में शनिवार को किया गया।  इस अवसर पर  देशभक्ति गीतों पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों भी बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ मौजूद दे। 
मुख्य अतिथि  कर्नल डॉ. हरिन्द्र त्रिपाठी जी (प्रांतीय अध्यक्ष अ.भा.पू.सै.से.प. छत्तीसगढ थे। अध्यक्षता अनिल देशमुख  (जिला अध्यक्ष अ.भा.पू.सै.से.प. दुर्ग) ने किया।  विशिष्ट अतिथि : श्रीमती शोभा श्रीवास्तव जी (प्राचार्य कॉजेल पाटन) अनिल साहू थाना प्रभारी पाटन, देवलाल यादव  (प्राचार्य ए के गोयल पब्लिक स्कूल पाटन)  मयंक कटकवार  (प्राचार्य कृष्णा पब्लिक स्कूल पाटन) श्रीमती वेलेंटीना मेसी (प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन) , मानी लाल निषाद थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों कौशल यादव और कारगिल लड़ाई में शहीद जवानों को दीप जलाकर  श्रद्धांजलि दिया गया।