अहिवारा में मशाल रैली निकालकर पहलगांव हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि,

नंदिनी अहिवारा:- कश्मीर के पहलगाम में जिहादी आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार शाम अहिवारा बस स्टैंड में भाजपा मंडल अहिवारा द्वारा माशाल रैली निकालकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका परिषद अहिवारा नटवरलाल ताम्रकार ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और आतंकवाद के खिलाफ तीव्र आक्रोष व्यक्त किया इस आतंकी हमले की तीखी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को तहत-नहस करने की बात कही, उन्होंने कहा जिस तरह से आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा है इस घटना से पूरा देश आक्रोश में है आतंकी हमले का भारत करारा जवाब देगा हमें हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री पर पूरा भरोसा है, इस मशाल रैली एवं पुतला दहन में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह जिला उपाध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष रामजी निर्मलकर ,न पा उपाध्यक्ष अशोक बाफना,
भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष लीमन साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अनुज साहू, शिव शंकर कश्यप, प्रेमलाल चतुर्वेदी शुभम ताम्रकार,अभिषेक सिंह, पुनीता राउत , ममता जंघेल,कीर्ति साहू, शेखर साहू, आदि और नगर वासियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मृतकों को अर्पित की