मणिपुर उग्रवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी अनुजा बेटे अबीर एवं शहीद हुए 4 जवान को ब्राह्मण समाज पुलगांव द्वारा दी गई श्रद्धांजली

दुर्ग । मणिपुर उग्रवादी हमले में छत्तीसगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी अनुजा बेटे अबीर एवं शहीद हुए 4 जवान को ब्राह्मण समाज पुलगांव द्वारा शाम 7:00 बजे बजरंग चौक पुलगांव में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ! समाज प्रमुख लक्ष्मी कांत दुबे ने कहा कि असम राइफल के काफिले पर कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है ! आतंकवाद नक्सलवाद उग्रवाद शांति और विकास के दुश्मन हैं ! समाज ने विप्लव एवं पत्नी व पुत्र की मृत्यु पर दुख जताया एवं पूरे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किए ! श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मयंक दुबे, रजत दुबे, श्रीकांत दुबे, आचार्य अकांशु मिश्रा ,ऋषभ दुबे, नीरज दुबे ,नितीश दुबे, राज मिश्रा, सागर तिवारी, प्रियांशु मिश्रा, प्रांजल दुबे, एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रजत दुबे ने किया।