राजकुमार वह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा मंगलवार शाम नगर के सामुदायिक भवन में कृषि कानून वापसी के लिए आंदोलनरत 700 किसान जिनकी मृत्यु हुई थी,उन्हें कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। ब्लाक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जिद में लागू करना चाहते थे,किन्तु अंततः किसानों के आदोंलन के आगे उनको झुकना पड़ा और किसानों की जीत हुई तथा काला कानून वापस हुआ।