कुम्हारी । कुम्हारी में भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा द्वारा मुंबई शहर में हुए आतंकी हमला 26/11/2008 की बरसी में शहीदों व वीर जवानों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भारत माता के जयकारे के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे लगे यह कार्यक्रम बाजार चौक स्थित दुर्गा चौरा कुम्हारी में किया गया जिसमें निश्चय वाजपेयी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नारायण सोनकर, नाथूराम साहू, मनीराम सोनकर, राजाराम साहू, रघुनाथ देशमुख साहू, साथ ही पार्षद विनोद बंजारे, फिंगेश्वर साहू, गिरीश सोनी, अश्वनी देशलहरे, विकास सोनकर, राजू निषाद, उद्धव साहू, सुजीत यादव, आशीष शुक्ला, राहुल वर्मा, प्रणव श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनोज पटेल, शुभम पांडेय, आकाश देशमुख, नीलेश पनिका, अन्य वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
- November 27, 2021