पाटन ।स्वंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ग्राम देवादा के 14 सेनानियों की भूमि में 76वी वर्ष गांठ पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।सर्वप्रथम दो नए बने अमृत सरोवर में जयंत वर्मा एवम सुरेश दुबे ने ध्वज फहराया उसके बाद स्कूल के बच्चो ने प्रभात फेरी निकाल कर जयस्तम्भ चौक गुरु घासी दास चौक में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गोकुल देशलहरे ने ध्वज फहराया, कर्मा भवन होते ग्राम पंचायत में सरपंच उर्वशी वर्मा ने ध्वज फहरा कर गांव के नाम अपने संदेश में कहा कि ग्राम की खुशहाली एवम सोहद्रता बने रहे लगातार प्रगति के पथ पर चलते रहे ।उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम के प्रमुख मांग जो देवादा से ढोढ़ा पुल तक पहुंच मार्ग की स्वीकृति प्रदान की है उसके लिए आभार व्यक्त किया।
उसके पश्चात सेनानियों के स्मृति में बने स्मृति कुंज में ध्वजा रोहण किया गया वहां से सड़क पारा होते हुए नया बस स्टेंड में ग्राम के उप सरपंच नकुल राम साहू ने ध्वजा रोहण किया। स्कूल प्रांगण में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर संस्था प्रमुख संगीता सिन्हा प्राचार्य ने ध्वज फहराया।




स्कूल में बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दिया।बाल हितैषी ग्राम देवादा में अपर आयुक्त हेमंत वर्मा के द्वारा कम्प्यूटर एवं प्रिंटर प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर पी के वर्मा जयंत वर्मा पूर्व जनपद सदस्य भीखम लाल वर्मा राजेंद्र वर्मा रामबिलास टंडन महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अकास वर्मा भोलेश्वर वर्मा सनत वर्मा सूर्या साहू खोमन वर्मा नकुल निर्मल रजनी विश्वकर योग माया देवकी सुखमणि बिस्मत सोनल प्रिय वर्षा विनीता नीरज रितेश सहित शिक्षक गण ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।