बीएसएनएल के खराब नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए बना मुसीबत

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र बड़ेडोंगर में भारत संचार निगम लिमिटेड का ब्राडबैंड व मोबाइल का नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय कस्बा सहित आस-पास के गांवों के उपभोक्ता तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई महीनों से मुश्किल में हैं।नेटवर्क की समस्या से उन्हें प्रतिदिन समस्या से दो चार होना पड़ता है। उपभोक्ताओं के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बंद होते ही इन क्षेत्रों में लगे बीटीएस काम करना बंद कर देते हैं। मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब होने के साथ अचानक उपभोक्ताओं से बातचीत बंद हो जाती है। अंदरुनी इलाके के गांवों के उपभोक्ताओं की सिम पर बीएसएनएल मोबाइल के बजाय नो सर्विस या इमरजेंसी काल शो करता है। यदा-कदा सिगनल आ भी जाता तो ठीक तरह से बात नहीं हो पाती है। उपभोक्ता रमेश बैध, लोकनाथ निषाद, कुलेदास, यदूदास, चन्दन यादव, मनमोहन जैन, अनिल मंडावी, गांधी नेताम ने आरोप लगाया निगम के अभियंता उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। शिकायत के बावजूद निदान नहीं हो पा रहा।  बता दें कि अंदरूनी क्षेत्र में अन्य नेटवर्क काम नहीं करने के चलते बीएसएनएल के सिम धारकों की संख्या ज्यादा है। अहम यह कि बैंक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी इसी कंपनी का है। इसके बावजूद नेटवर्क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। इस विषय पर दूरसंचार विभाग के एसडीओ अमृत लाल एक्का ने बताया कि एक तो बारिश का मौसम ऊपर से रोड निर्माण से जमीन में दबे केबल कहीं-कहीं बाहर निकल गया और किसी कारणवश केबल टूटना और नदी नाले में पानी के बहाव से भी केबल खराबी के चलते से नेटवर्क में समस्या आ रही है। वर्कर्स के द्वारा केबल दुरुस्त करने की कार्य चल रहा है। जल्दी ही उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण हो जाएगा।