अंडा।दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंडा में राइस मिल से परेशान किसान पहुंचे कलेक्टर के शरण में ग्राम अंडा स्थित भागीरथी राइस मिल किसानों के आने-जाने का रास्ता बार-बार बंद कर दिया जाता है। जिससे किसान पिछले 10 वर्षों पीड़ित है किसानों ने कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि किसानों के आने-जाने के रास्ते में राइस मिल का कोई वहां खड़ा ना करें और अपना भुसे की व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को किसी प्रकार की आने-जाने में दिक्कत ना हो बार-बार किसानों के कहने पर भी मिल मालिक मुकर जाते हैं।
शिकायत करने पर भी किसानों की समस्या जस की तस है दो माह पूर्व भी शिकायत करने पर पंचनामा बनाकर लीपा पोती कर दिया गया था, जिससे किसान भारी नाराज है आज जब फिर किसानों को आवागमन में दिक्कत का सामना हुआ सभी ने ग्राम सभा में मीटिंग कर जिला कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत करने का फैसला लिया गया।

इस प्रकार शिकायत करने पहुंचे किसान नानू चंद्राकर, फेकू चंद्राकर, अमित चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, प्रशांत साहू, तिलक चंद्राकर, अजीत चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, कमलजीत चंद्राकर, संतोष ढीमर ,चुन्नी निर्मलकर ,गुहा निर्मलकर, वेदनाथ चंद्राकर , मुकेश चंद्राकर, मुन्ना चंद्राकर ,बलदाऊ चौहान परदेसी सिंन्हा, लक्ष्मी नारायण सिन्हा , शेष सिन्हा, अगेशवर चंद्राकर, रवि साहु, भरत सिंन्हा, भिखू निर्मलकर बहुत सारे किसान जन दर्शन में पहुंचे ज्ञापन के दौरान कलेक्टर महोदय ने किसानों के पक्ष में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।