भखारा / भखारा मैन रोड पर तहसील कार्यालय के सामने गुरुवार 30 मई को दोपहर 3: 35 बजे, डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई जिससे स्ट्रीट लाइट का पोल टूट गया,लोग बाल बाल बचे, ड्राइवर ने बताया कि मैं नारायणपुर से रायपुर जा रहा था भखारा के आगे ढाबा में खाना खाया तो वहां 1000 के बिल बनने पर मुझे जबरदस्ती 2000 लूट लिया, जिसका रिपोर्ट दर्ज करने भखारा थाना आ रहा था, की तहसील कार्यालय के सामने पत्ता टूट गया जिससे ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई, इस तरह एक जन धन की हानि से नगर फिलहाल तो बच गया ,लेकिन इस सड़क पर विशाखापट्टनम एवं बचेली, किरंदुल तक की हैवी ट्रक लगातार चलती रहती है ,जबकि ऐसी हैवी गाड़ियों को नेशनल हाईवे में चलना चाहिए, ट्रक वाले की रफ्तार इतनी अधिक रहती है ,कि कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ,अतः लाइन की हैवी गाड़ी को नेशनल हाईवे में चलने के लिए नियम का पालन कराना पुलिस प्रशासन की दायित्व है ,साथ में भखारा में 10 वर्षों से ज्यादा समय से निर्माण हो रहे बाईपास को कंप्लीट कराकर नगर वासियों को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता होना चाहिए

- May 30, 2024