पाटन। सीजी मितान न्यूज पोर्टल ने आज अपना सफलतम पांच साल पूरा कर लिया है। सही खबर, , , सभी खबर, , ,थीम के साथ सीजी मितान न्यूज पोर्टल ने आज ही के दिन वेब पोर्टल की दुनिया में अपनी सफर की शुरुआत की थी। पाठको का भरोसा लगातार सीजी मितान टीम का हौसला बढ़ा रही है। टीम सीजी मितान को इन पांच सालो में सुधि पाठकों तथा विज्ञापन दाताओं का सहयोग मिला है उसके लिए सभी का आभार जताया है।





