पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह विधानसभा पाटन में 21 मई को भरोसे का सम्मेलन कराया के रहा है। इस कार्यक्रम में दूर दूर कार्यकर्ता आने की संभावना है। आयोजन में करीब एक लाख लोगो की भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुवे तैयारी भी बड़े स्तर पर कराया जा रहा है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के रेस्ट हाउस में बैठक लेकर तैयारी के विषय पर दिशा निर्देश जारी किया था। आज कांग्रेस के आला नेताओं के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है। इस कार्यक्रम में किसानों के खाते में बोनस, महिला समूह को जैविक खाद का पैसा, गोबर खरीदी का राशि सहित अन्य हितग्राही मूलक योजना का राशि का ट्रांसफर सीधे उनके खाते में किया जाएगा। आज सुबह से मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष संजय यदु, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष तरुण बिजौर,गोरे चंद्राकर, अनिल चंद्रकार, दुष्यंत वर्मा, परस साहू, भरत वर्मा सहित की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं का बैठक सभा स्थल पर ही लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी हुई।

120 करोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास रखेंगे आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को दुर्ग जिले के सांकरा पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भव्य प्रशासनिक एवं एकेडमिक भवनों सहित छात्रावास, अनुसंधान केन्द्र भवन, इंडोर स्टेडियम सहित अन्य भवनों के निर्माण का कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का निर्माण 119 करोड़ 90 लाख 77 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के सांकरा पाटन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं को उद्यानिकी एवं वानिकी आधारित विषयों के अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए इस विश्वविद्यालय की शुरूआत 02 अक्टूबर 2020 को की गई थी। इस विश्वविद्यालय के अधीन राज्य में कुल 18 उद्यानिकी महाविद्यालय संचालित है, जिसमें 14 शासकीय एवं 4 अशासकीय महाविद्यालय हैं। विश्वविद्यालय के अधीन सांकरा में उद्यानिकी एवं वानिकी के पृथक-पृथक महाविद्यालय संचालित है। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय पाटन सांकरा में 44.52 करोड़ रूपए की लागत से शैक्षणिक भवन, 10.01 करोड़ रूपए की लागत से संचालनालय भवन, 9.99 करोड़ रूपए की लागत से प्रशासनिक भवन, 95 लाख की लागत से कुलपति आवास तथा 6 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण कराया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में 3.47 करोड़ रूपए की लागत से 100 सीटर स्नातक बालिका छात्रावास, 4.77 करोड़ रूपए की लागत से 100 सीटर स्नातकोत्तर बालक छात्रावास, 3.47 करोड़ रूपए की लागत से 100 सीटर स्नातक बालक छात्रावास, 2.69 करोड़ की लागत से किसान छात्रावास, 48 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन, 56 लाख रूपए की लागत से बैंक एवं पोस्ट ऑफिस भवन, 7.6 करोड़ रूपए की लागत से इंडोर स्टेडियम, 7 करोड़ रूपए की लागत से उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र का प्रशासनिक भवन, 5.92 करोड़ रूपए की लागत से 75-75 सीटर बालक-बालिका छात्रावास तथा 12 करोड़ रूपए की लागत से वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्रशासनिक भवन सहित छात्रावास भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

*
आज पाटन क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः
प्रतिबंधित
* भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान पाटन ब्लाक के ग्राम सांकरा में अत्यधिक भीड होने की संभावना को देखते हुए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
कार्यक्रम में आने वाले वाहन चालको से अपील किया है कि वें अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही वाहन पार्क करें मार्ग में वाहन खडा न करे।
21 मई को भरोसे के सम्मेलन ग्राम साकरा में होने वाले कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक संख्या में आम जनता एवं कार्यकताओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग ,डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा उक्त दिनांक 21 मई को संपूर्ण पाटन क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है तथा अलग अलग दिशाओं से आने वाले वाहन चालको के लिए निम्नानुसार पार्किग प्लान तैयार किया गया है।
*रायपुर-अमलेश्वर क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन P-1 एवं P-2 पार्किग स्थल पर वाहन खडा कर सकते है।
पाटन-जामगांव(एम)-भिलाई-03 क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन P-3 पार्किग स्थल पर वाहन खडा करेगें।
* कुम्हारी-पाहंदा-उरला क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन P-4 पार्किग स्थल पर वाहन खडा करेगें।।
_*::दूसरे जिले से कार्यक्रम में आने वाले वाहन चालकों के लिये पहुँच मार्ग:
राजनांदगांव – अँजोरा- -पुलगांव – जेल तिराहा- डीपीएस चौक – मैत्री गार्डन तिराहा – उतई- सेलूद- फुण्डा- मोतीपुर -कार्यक्रम स्थल साकरा।*
कवर्धा – धमधा – धमधा नाका-ग्रीन चौक – राजेन्द्र प्रसाद चौक – जेल तिराहा- डीपीएस चौक – मैत्री गार्डन तिराहा – उतई- सेलूद- फुण्डा- मोतीपुर -कार्यक्रम स्थल साकरा।*
*बेमेतरा-बेरला-अहिवारा मुरमुंदा-कुम्हारी-उरला खमरिया-कार्यक्रम स्थल साकरा