अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े गए दो आरोपी, कब्जे से 35 पव्वा देसी प्लेन शराब एवं बजाज पल्सर गाड़ी किया जप्त

राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । बुधवार को पंडरिया पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 H 2259 में अवैध शराब परिवहन करते हुए बिरकोना की तरफ से पुराना बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं।जिसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।मुखबिर के बताए अनुसार मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसमें किशुनगढ़ निवासी प्रेमचंद पिता आसाराम चंद्राकर उम्र 24 वर्ष, तुकाराम पिता धनवा उम्र 18 वर्ष को गुरफ्तार किया गया।आरोपियों के पास सफेद रंग की बोरी से 35 पव्वा(6.300 बल्क लीटर)देसी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर कुल कीमती ₹ 30000 जप्त किया गया।आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. पंचराम वर्मा आर.द्वारिका चंद्रवंशी,अजय जयसवाल,अरविंद शुक्ला उपस्थित थे।