कोंडागांव/बोरगांव । एक ओर जहां क्षेत्र में जन्माष्टमी का उत्सव में लोग मगन हैं वहीं दूसरी ओर दर्दनाक सड़क दुघर्टना का मामला सामने आया, जहां कार और बाइक के आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इस टक्कर से बाइक सवार लगभग 15 फीट दूर जा गिरी और रायपुर जाने वाली कार जगदलपुर की ओर मुड़ गया जिससे बाइक पूरी तरह जल गया।
जानकारी के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जुगानी कलार शिव मंदिर के पास कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत से बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जल गया। हादसे से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक सीजी -04 एमएम -6953 जगदलपुर से रायपुर की ओर और बाइक सवार फरसगांव से कोंडागांव की ओर जा रहे थे, इस दौरान शाम करीबन 4:45 बजे जुगानी कलार शिव मंदिर के पास दोनों वाहनों का आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गया, जिससे चिलपुट्टी निवासी अभिषेक सोरी, समधु कोर्राम दोनों की उम्र लगभग 20-22 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया काफ़ी समय बाद एंबुलेंस पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बसाक जी ने बताया कि दुर्घटना में दो लड़के गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों की स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सिर में चोट नहीं है बाकी सब ठीक है।