आमने सामने टकराई दो बाईक,एक कि हुई मौत एक गंभीर,हाई स्कूल अंडा के पास हुई दुर्घटना

संजय साहू

अंडा। थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत शा.उच्च. माध्यमिक विद्यालय अंडा के पास दो बाईक आमने समाने टक्कर होने से एक की मौत हो गया।मृतक नोहरलाल साहू पिता रूपराम साहू उम्र 36 वर्ष पता ग्राम डौकीडीह थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का निवासी था ।कल शाम लगभग 4 बजे डिस्कवर-CG-24F-5579 से मृतक नोहरलाल साहू डौकीडीह गांव से कुछ काम से अंडा आ रहा था , उसी दौरान चिंगरी निवासी देशमुख जो पार्सल ー CG-07 BB-3244 गाडी में अंडा के मंडाई घुमने जा रहा था। आमने समाने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे घतना स्थल में डौकीडीह निवासी की मौत हो गई, चिंगरी निवासी देशमुख को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती किया गया हैं। अंडा पुलिस ने घटना का मर्ग कायम करके जांच में जुटी हुई हैं।