पंडरिया-नगर के पाढ़ी मार्ग में बुधवार सुबह 6 बजे बिजली तार के संपर्क में आने से दो बछड़े की मौत हो गई।दरसअल मंगलवार शाम पाढ़ी मार्ग में एक खेत पर लगे आम पेड़ का बड़ा टहनी बिजली तार पर गिर गया था।जिससे बिजली पोल व तार टूटकर जमीन पर फैल गया था।शाम को बिजली बंद होने से कोई घटना नहीं घटी,जबकि इसी आम पेड़ के नीचे देर शाम लोग आम बीनने पहुंचे हुए थे।देर रात बिजली चालू होने पर गिरे हुए तार में बिजली फैल गई।सुबह गिरे हुए आम के पत्तियां खाने गए थे,इसी दौरान तार के चपेट में आ गए।मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली बंद कराया।यदि बिजली विभाग को रात में ही खंभा व तार गिरने की जानकारी मिल जाती तो शायद दो बछड़े की मौत नहीं होती।जानकारी नहीं होने के कारण पूरी रात इसी गिरे हुए तार से बिजली सप्लाई जारी रही।
