दैमार पंदर मोड के पास दो कार आपस में टकराई,कोई हताहत नहीं

पाटन। दुर्ग पाटन मार्ग पर पंडर दैमार मोड के पास दो कार आपस में टकरा गई। एक कार में भाजपा का कमल छाप नंबर प्लेट में है। जिसमें उपाध्यक्ष भी लिखा है। घटना में किसी की हताहत होने के खबर नहीं है।