पाटन।आज शाम सेवा सहकारी समिति सांतरा में कर्मचारियों ने दो नाग साँप को लड़ते हुए देखा तो सहम गए।तत्काल इसकी सूचना समिति के सहायक प्रबंधक युगल वर्मा द्वारा दिया गया ।
सूचना मिलने पर नोवा नेचर सदस्य रवि ठाकुर और लिक्की वर्मा द्वारा जाकर सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।


सांप रूम में जनरेटर के पीछे छुपे थे,रेस्क्यू के दौरान पता चला की एक कोबरा को दूसरे कोबरा ने काट लिया जिस कारण एक सांप की मौत हो गई और दूसरे साँप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।