पाटन। दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर एक्शन मूड में नजर आ रहे है। कांग्रेस के दो दिग्गज कार्यकर्ता को 6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता संजय यदु और भागवत बंछोर पर त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध तथा पार्टी के विरुद्ध कार्य में संलिप्तता पाया गया। जिसके कारण दोनों पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 साल के लिए निष्काशित किया गया है।
