आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़ेडोंगर में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 07 व 08 जानवरी को किया गया। जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिवलाल मण्डावी जिला सदस्य, कोण्डागांव, प्राचार्य एनएन रॉय, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कुल, बड़ेड़ोगर, जयलाल कोर्राम जनपद सदस्य, हेमचंद देवागन भाजपा मण्डल अध्यक्ष, बड़ेडोगर, सुखराम कोर्राम सरपंच, ग्राम पंचायत आलोर शामिल हुए।

खेलो के माध्यम से बच्चों का सर्वागिण विकास होता हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कुल, बड़ेड़ोगर में दो दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। बालिका खो-खो में यजुर्वेद बालक कबड्डी सामवेद तथा रिलेरेस में अर्थर्वेद प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और स्पून रेस, फांग रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिलेरेस, खो-खो, कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यासागर नायक सरपंच, ग्राम पंचायत बड़ेडोगर, दुलम सिंग नाग जनपद पंचयात, फरसगांव, लखन लाल राणा एमएलए प्रतिनिधि, कवल सिंग सोरी, शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के तीन बच्चों का नेशनल लेबल खेल में चयनित हुए थे।
इस अवसर पर लिकेश्वर साहू पीईटी, यादराम साहू, तुलेश ठाकुर, मोहन सोरी, सुनिती पोद्दार, अनुराधा मण्डल, अनिनदिता रॉय, वेगेश्वरी साहू, लीला शिवाने, मुंजू देवागन, रिति घोष, मिनाक्षी साहू, प्रीतिका सोनी आदि उपस्थित थे।