
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के ग्राम महली में दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार देर शाम हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सेवा समुंद कुर्रे,अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन जायसवाल व विशिष्ट अतिथि राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने किया।मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुर्रे ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे शरीर से स्वस्थ्य रहते हैं,इसके अलावा उनके हुनर,प्रतिभा व संस्कृति मजबूत होती है।उन्होने कहा कि महिला शिक्षिका के साथ पुरुष शिक्षक भी बच्चों को सांस्कृतिक रूप से परिपक्व बनाने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने आगामी समय मे इसे अधिक तैयारी के साथ कराने की बात कही।उन्होंने इस दौरान मिडिल स्कूल भवन व परिसर में बाउंड्रीवाल के लिए जिला पंचायत के माध्यम से स्वीकृत कराने की बात कही।उन्होंने ब्लाक स्तर के सभी विजेता खिलाड़ियों को ड्रेस प्रदान करने की घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवीन जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल आवश्यक है।क्योंकि स्वस्थ्य व्यक्ति की सोच पोसिटिव व मजबूत होती है।इसके लिए खेल आवश्यक है। जायसवाल ने जिला स्तर में जीतकर आने वाले सभी खिलाड़ियों का ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर में सम्मान करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि मनीष शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोनाकाल के दौरान बच्चों की मानसिक स्थिति घर मे सिमट कर रह गई थी।बच्चों में चिड़चिड़ापन दिखाई दे रहा था।इस दौरान यह खेल करना अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा।पिछले दो वर्षों से बच्चे मोबाईल में सिमट गए थे,जिससे बच्चों को बाहर निकालने में लिए यह प्रतियोगिता कारगर साबित होगी।उन्होंने महली में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए मंत्री व विधायक से मिलकर प्रयास करने की बात कही।समापन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि रघुराई चन्द्राकर,उत्तर चन्द्राकर,विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर,सभाजीत सिंह,दीपक ठाकुर,कलीराम चन्द्राकर,शोभनाथ साहू,ईश्वर तिवारी, मोहन राजपूत,तुलस चन्द्राकर,विजय चंदेल,कुमुदनी तिवारी,रघुनन्दन गुप्ता,धिराजी साहू,प्रेम सिंह टेकाम,ज्योति सिदार,नीलम श्रीवास्तव, हमीद खान,राजीव श्रीवास्तव, भागीरथी चन्द्राकर,रविप्रताप,मुन्नालाल चन्द्राकर,राजेन्द्र साहू,रामभाऊ जायसवाल,विपिन पाठक,भुनेश्वर साहू,रोशन साहू,विष्णु चन्द्राकर,राजेन्द्र खांडे, कामिनी जोशी,प्रभा पांडेय,यक्ष चन्द्राकर,लता तिवारी सहित पीटीआई व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।*कन्वर्सेशन रहा आकर्षण का केंद्र*-प्रतियोगिता में कन्वर्सेशन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।सुदूर वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला जामुनपानी, संकुल बिरकोना के विद्यार्थी सुकृति धुर्वे व दिलशान धुर्वे ने अंग्रेजी कन्वर्सेशन काम्पीटीशन मे धारा प्रवाह अंग्रेजी मे बातचीत कर विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिलशान व सुकृति की अंग्रेजी दिल को छू गया।दोनों बच्चे करीब आधे घंटे तक अंग्रेजी में ऐसे बात कर रहे थे जैसे अंग्रेजी माध्यम के छात्र हों।लगातार धारा प्रवाह कन्वर्सेशन में इन बच्चों ने स्वयं की जानकारी से लेकर देश के सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इनकी अंग्रेजी कबीरधाम ही नही प्रदेश के शासकीय विद्यालयों तक प्रसारित-प्रचारित होगा । इस दैरान जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा व इनके शिक्षक भुनेश्वर राम साहू निश्चितरूप से बधाई देते हुए सराहना की है।जो कि जिले के सीमावर्ती ग्राम मे अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र मे अपनी सेवाएं देते हुए बच्चो आंग्ल भाषा मे पारंगत कर रहे हैं।
