दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बाल-क्रीडा प्रतियोगिता मन्नाबेदी में हुआ सम्पन्न

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मन्नाबेदी में किया गया।जिसमें मुख्य अथिति रामकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य, व गायत्री राजेश साहू, सरपंच की अध्यक्षता एवं नीलकंठ साहू(मंडी अध्यक्ष), चोवाराम साहू (मंडी उपाध्यक्ष), तमेश्वर पटेल (ज.स.प्रतिनिधि), फेरूराम मरकाम (पूर्व जिला सदस्य),रमेश पटेल (सरपंच रौचन), बिहारी बैगा (सरपंच ढोंगईटोला), नेमी चंद पटेल (सरपंच कटगो), ईश्वरी प्रसाद धुरवे (सरपंच चिमरा), संजय पटेल ( सरपंच प्रति. बेनदारची), चितराम साहू (सरपंच सिंघनपुरी), सूरज श्रीवास (सरपंच तारो), बाबूलाल साहू (अध्यक्ष सोसायटी रौचन) के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में 4 जोन से सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने विविध खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अकादमिक प्रतियोगिताओं (अंग्रेजी मे बातचीत, पहाड़ा, चलित विज्ञान माडल, चित्रकला, रंगोली, श्रुतलेख, फ़ैन्सी ड्रेस, शतरंज आदि) मे बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला और योग्यता का प्रदर्शन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी एम. के गुप्ता, सहा. संचालक श्री यू. आर. चंद्राकार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एच. डी. कुरैशी एवं एम आई एस प्रशासक सतीश यदु ने खेल एवं अन्य विधाओ का अवलोकन कर शिक्षकों एवं प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इन प्रतियोगिताओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।इस आयोजन के लिए विकासखंड के अधिकारी-कर्मचारी समस्त जोन प्रभारी, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम व अतिथियों के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया। सभी अतिथियों द्वारा इस पूरे प्रतियोगिता की सराहना की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सरपंच ग्राम पंचायत सरेखा एवं ग्राम मन्नाबेदी के ग्रामवासियों के साथ ही सहा.वि.शि.अधि. एच. के. नायक व रवि सिंह क्षत्री एवं संयोजक दिलीप सिंह ठाकुर, केवल डहरिया, सुभान अली हाशमी, कामता चंद्रवंशी, अखिलेश मिश्रा, आदित्य द्विवेदी, जयपाल भार्गव, लक्ष्मीनारायण, चंद्राकार, शिव कुमार वर्मा, रामेश्वरी चंद्रवंशी, भानू राजपूत, शमंतलाल मरकाम, टी. आर. तलवरे, सुरेश चंद्रवंशी, जगेलाल साहू तथा इनकी टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।