अंडा । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जजंगिरी में दो दिवसीय दिनांक 20 नवंबर एवं 21 नवंबर को दुर्गग्रामीण युवा महोत्सव का आयोजन सतनाम भवन ग्राम जजंगिरी में रखा गया इसी आयोजन को लेकर व आयोजन को सफल बानने हेतु युवाओं के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर ग्राम जजंगिरी से रिसामा, चिरपोटी, मंचादुर ,घुघसी डीह, खोपली, करगाडीह, बोरिगारका, पाऊवारा एवं ग्राम जजंगिरी में सम्पन्न हुआ। इस रैली में सफल बनाने हेतु सामज सेवी हर्ष साहू,कृषि सभापति राकेश हिरवानी ,मोने जी, सहित सैकड़ो की युवाओं ने इस रैली में भाग लिया। रैली का हुआ जगह जगह स्वागत हुआ।
स्वागत में ग्राम सरपँच सहित युवाओं ने सामज सेवी हर्ष साहू का किया स्वागत। इस कार्यक्रम में सरपँच गण सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये।