शैलदेवी महाविद्यालय में दो–दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 फरवरी से

संजय साहू अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, राष्ट्रीय हिंदी अकादमी दिल्ली, छत्तीसगढ़ मित्र और छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 15 एवं 16 फरवरी 2024 को दो–दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। शैलदेवी महाविद्यालय में इससे पूर्व भी इस प्रकार के कई राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हो चुके हैं। यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन दुबे का एक अभिनव प्रयास है जिससे विद्यार्थी और शोधार्थी उपरोक्त विषय पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपने इस विषयागत ज्ञान में वृद्धि कर सकें। इसी ज्ञान विस्तार एवं शिक्षा, साहित्य और संस्कृति में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. अरुणा पल्टा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग एवं संरक्षक श्री राजन दुबे, अध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय होंगे। वहीं इस व्याख्यान में देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित व्याख्याता जिनमें क्रमशः डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, जय वर्मा, हिंदी लेखक एवं कवि, यूनाइटेड किंगडम, एमरोडे लेपॉइंट प्रोवोस्ट, शोधकर्ता और लेखक, मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय, कनाडा, डॉ. संदीप अवस्थी, प्राध्यापक, भागवत विश्वविद्यालय, अजमेर, राजस्थान, सुश्री अलका साराओगी, प्रसिद्ध कहानी एवं उपन्यासकार, कोलकाता, डॉ. परदेशी राम वर्मा, अध्यक्ष, जनवादी लेखक संघ, भिलाई, छत्तीसगढ़, डॉ. सुधीर शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई, डॉ. हंसा शुक्ला, प्राचार्य, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई एवं डॉ. तृषा शर्मा, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग, एम. जे. कॉलेज कोहका जूनवानी, भिलाई से सम्मिलित होंगे। उक्त विषयों पर शोध सारांश एवं शोध पत्र प्रेषित करने के लिए अपील की हैं।