अंडा। दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मतवारी में युवा क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अलग अलग जिला के लगभग 40 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार भिलाई 3 द्वितीय स्थान ग्राम मतवारी, तृतीय ग्राम मंचादुर एवम चतुर्थ पुरूस्कार उपी योद्धा की टीम विजेता रही ।

कार्यक्रम के समापन एवम् पुरुस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी हर्ष साहू, अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकार, जनपद पंचायत कृषिसभापति राकेश हिरवानी , सरपंच केशरी बाई साहू, विधायक प्रतिनिधि डाक्टर पिलेश्वर् साहू,शाला विकास समिति अध्यक्ष टेकराम साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ,अरुण बंजारे उपस्थित थे। इस मौके समाज सेवी हर्ष साहू ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमें एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर प्राप्त होता है आपके क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू के मंशा अनुसार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सभी सड़क, पुल पुलिया , सी.सी.सड़क ,भवन सहित विभिन्न विकास कार्य हुआ है साथ साथ युवाओं के लिए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें आप सभी को एक मंच प्रदान कर अपने अंदर कला को निखारने अवसर प्राप्त हुआ ।


आगे कहा की युवा देश के भविष्य होते हैं और प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है। खेलों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। इससे मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा एक नई पहचान बनती है।इस अवसर पर ज्योति, समसुदीन कुरैशी, पुकेश, हितेंद्र, जितेन्द्र, नरर्शिंग,ओमलाल, नेमीचंद,रितेश,जयप्रकाश, टोइश, ईशुफ,रोहित, बिरेंद्र,पीतांबर, दुलाभ, कृष्णा सहित आयोजन समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।