ग्राम महुदा में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पाटन। आज ग्राम महुदा मे दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे मानस कथा का रसपान करने पहुँचे मुख्यमंत्री ओ.एस. डी. आदरणीय आशीष वर्मा जी एवं किसान नेता अपेक्स बैंक डारेक्टर श्री राकेश ठाकुर व जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज (मोनू) साहू , इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू, ब्लॉक कांग्रेस के मिडिया प्रभारी युवा नेता परस राम साहू, भागवत पटेल, संदीप साहू‌, सहित रामराज परिवार एवं समस्त ग्राम वासी महुदा के स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।