प्राथमिक शाला पहंड़ोंर प्रांगण में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना का दो दिवसीय कार्यक्रम…विधि विधान से होगी पूजा अर्चना, भंडारे का भी किया गया आयोजन


पाटन। समीप के ग्राम पहंड़ोंर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की जाएगी। शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पहंड़ोंर, समस्त ग्राम वासियों के द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम दो दिवस का रहेगा । मिली जानकारी के मुताबिक 4 मार्च को मूर्ति स्थापना की जाएगी।

इससे पहले 3 मार्च को वेदी पूजन कलश यात्रा भी निकली जाएगी। 4 मार्च को प्रातः 11:00 बजे मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। इसके बाद 12:00 बजे से महाप्रसादी का वितरण और साथ ही साथ भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया है । इस आयोजन में शाला प्रबंध समिति एवं ग्रामीण जुट गए हैं।