नवीन महाविद्यालय बोरी में दो दिवसीय सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 22 महाविद्यालय के 112 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा….सेंट थॉमस कालेज प्रथम

अंडा। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में दो दिवसीय सेक्टर स्तरीय शतरंज (पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 9-10 .09.2024 किया गया । इस प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर से शामिल 22 महाविद्यालय के 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू रहे।

साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी पवन शर्मा , अग्रणी महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी कुलदीप , ऑब्जर्वर एवं क्रीड़ा अधिकारी मयंक डीन, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी नरेश धर दीवान , डॉ रमेश त्रिपाठी एवं 22 महाविद्यालयों के क्रीड़ाधिकारी एवं प्रबंधकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


मुख्यअतिथि जितेंद्र साहू ने इस प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं से आसपास के बच्चों का बौद्धिक विकास होता है जो छत्तीसगढ़ एवं देश के लिए अपना बौद्धिक सहयोग दे पाते हैं । विभिन्न स्तरों की ऐसी अन्य प्रतियोगिताएं भी होती रहे इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।


प्रतियोगिता में सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई प्रथम स्थान एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता उपरांत बनी दुर्ग सेक्टर टीम का गठन किया गया जिसमें कुल 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया तथा एक अतिरिक्त खिलाड़ी(1) को भी रिजर्व में रखा गया है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बोरी महाविद्यालय के प्राचार्य  हंसराज ठाकुर ने किया , इस पूरे आयोजन के संयोजक महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक(भौतिकी) प्रभारी कीड़ा अधिकारी मोहित कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा तापस मुखर्जी का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर अन्नपूर्णा महत्व डॉक्टर आशा दीवान डॉक्टर मीणा चक्रवर्ती मिस्टर सुरेंद्र मेहर सर डॉक्टर संगीता शर्मा डॉक्टर समीर जायसवाल भागवत कुर्रे स कविता ठाकुर डॉ भारती साहू डॉ नुसरत जहां आशुतो डॉ आशुतोष साहू सुनील देवांगन अनुराग पटेल एवं कार्यालय कर्मचारी कार्यक्रम आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय में समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. अमरनाथ शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों का, मुख्य अतिथि तथा जन प्रतिनिधि सभी क्रीड़ाअधिकारी एवं छात्र –छात्राओं का आभार प्रदर्शन किया।