संत कवि पवन दीवान एवं देवदास बंजारे पर दो दिवसीय विचारगोष्ठी संम्पन्न

राकेश कुमार

कुम्हारी। निकटवर्ती ग्राम अछोटी में दिनांक 18 एवं 19 फरवरी को दो दिवसीय विचार गोष्ठी एवं प्रदर्शन संत कवि पवन दीवान एवं पंथी सम्राट देवदास बंजारे पर केंद्रित कार्यक्रम लोकमया छत्तीसगढ़ी लोककला मंच के द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से संम्पन्न हुआ। दोनों दिनों के मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा भिलाई, मनहरण लाल साहू बोरसी, गिरधारी विश्वकर्मा एवं मिलाप दास बंजारे जरवाय द्वारा संस्मरण एवं व्याख्यान दिया। साथ ही इतवारी राम बंजारे, गजाधर बंजारे ने पंथी गायन एवं पंथी का प्रदर्शन किया। भरत कुमार गुरुर, अशोक आकाश बालोद, चोआराम बादल तिल्दा एवं राजेन्द्र साहू कंड रका ने संत पवन दीवान को याद कर कविता पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, अध्यक्षता विश्वजीत साहू सरपंच ग्राम अछोटी विशेष अतिथि हीरा वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अहिवारा, पूर्व विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा, अहिवारा नगर पंचायत अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, हेमा साहू सभापति जनपद पंचायत धमधा एवं संजय पाण्डेय ने आयोजन पर अपने विचार प्रस्तुत किये सभी ने मुक्तकंठ से आयोजन की सराहना करते हुए संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं लोकमया के अध्यक्ष एवं दूरदर्शन प्रस्तोता महेश वर्मा को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।


कार्यक्रम के अंत मे महेश वर्मा ने प्रतिभागियों एवं अतिथियों को शॉल , श्रीफल, गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीण दर्शक संत पवन दीवान एवं देवदास बंजारे के छत्तीसगढ़ एवं समाज को दिए उनके योगदान एवं उल्लेखनीय कार्यों से भी अवगत हुए।