महासमुंद । महासमुंद जिले के महानदी तट पर स्थित सिरपुर में कल बुधवार 16 फरवरी को दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज हो गया है। इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभागीय योजनाओं का कलाजत्था के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव का समापन 17 फरवरी को मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन, धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया जाएगा।
16 एवं 17 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को लेकर दर्शकों के क्षमता के अनुरूप टेंट व्यवस्था की गई है। इसमें दर्शकों को बैठने के साथ ही ग्रीन रूम के अलावा पास में ही जनसम्पर्क द्वारा सरकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। वहीं स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टॉल भी बिक्री हेतु सजेंगे।

गुरुवार 17 फरवरी को दोपहर 12ः00 बजे से 3ः00 बजे तक कला जत्था द्वारा विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित जानकारी प्रस्तुति के माध्यम से दी जाएगी। अपराह्न 3ः00 बजे से 3ः30 बजे तक ग्राम पचरी की जय सतनाम पार्टी द्वारा पंथी नृत्य का प्रदर्शन होगा। अपराह्न 3ः30 बजे से 4ः30 बजे तक नांदबारू सिरपुर की मंडली द्वारा सुआ नृत्य दर्शकों को देखने मिलेगा। फुलझरिया कर्मा पार्टी बिलखंड बसना द्वारा शाम 4ः00 बजे से 4ः30 बजे तक कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। दिशा नाटक मंच द्वारा सायं 4ः30 बजे 4ः50 बजे तक नाटक लेड़गा अउ डेडगा के बोझा का मंचन होगा। मुख्य अतिथि शाम 5ः50 बजे सिरपुर महोत्सव का समापन करेंगे। इस मौके पर 6ः30 बजे से 6ः40 बजे ताक आर्या नंदे द्वारा ओड़िशी एकल नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके बाद अनुज नाइट का आयोजन होगा।