संजय साहू
अंडा। शीतला मानस परिवार एवं समस्त ग्रामवासी खप्परवाड़ा के तत्वावधान में दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में
पुरूष वर्ग विजेता प्रथम जय बजरंग मानस मंडली हरडुआ राजनांदगांव,द्वितीय – रामरंग मानस मंडली खल्लारी महासमुंद, तृतीय किंकर मानस मंडली नंदनी नगर अहिवारा दुर्ग,चतुर्थ शिव सुमन मानस मंडली बोरझरा,पंचम मोर मयारू मानस मंडली गुदगुदा कुरूद,षष्टम बजरंग मानस मंडली सेनचुवा धमतरी हुए, इसी तरह महिला वर्ग विजेता प्रथम हे शारदे बालिका मानस मंडली रंजीतपुर कवर्धा,द्वितीय शारदा रानी बालिका मानस मंडली सोरिद महासमुंद,तृतीय श्रद्धा सुमन बालिका मानस मंडली पचपेड़ी धमतरी,चतुर्थ भुमिजा महिला मानस मंडली गुड़िहारी रायुपर,विशेष पुरस्कार विवरण व्याख्या समर्पण मानस मंडली बकली कुरूद गायन आदर्श मानस प्रचार समिति कबीरमठ नादिया डोंगरगांव तबला बस्तरिहा मानस मंडली कोदागांव बस्तर हारमोनियम – शांति निकेतन मानस मंडली दल्लीराजहरा बालोद अनुशासन पैरी लहर बालिका मानस परिवार मगरलोड को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुवंर सिंह निषाद, ग्रामीण जन ईश्वर चंद्राकर, दिनेश्वरचन्द्राकर, प्रताप चंद्राकर, नागेन्द्र चंद्राकर सहित समिति के सभी सदस्य गण व ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने समस्त ग्रामवासी को कहा कि मानसगान प्रतियोगिता के साथ साथ गांव का भी विकास होगा।