धमधा।धमधा ब्लॉक के अंतर्गत देवरी संकुल में शिक्षकों का दो दिवसीय तकनीकी शिक्षा संबंधी कार्यशाला सम्पन्न हुआ। ब्लॉक के अधिकारियों- बी.ई.ओ. ,बी.आर.सी, ए.बी.ई.ओ. तथा संकुल प्राचार्य आर.के.साहू के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक डाम्हर साहू द्वारा शासन की महती योजनाओं आई सी टी ट्यूनिंग आफ स्कूल,कौशल व डिजिटल शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षा – नवोदय,एन. एम. एम. एस.,ऑनलाइन कार्य को धरातल स्तर पर क्रियान्वयन के लिए
बहुत अच्छी पहल करते हुए मास्टर ट्रेनर के रूप में संकुल स्तर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें नये तकनीक से संबंधी विभिन्न टॉपिक पर विस्तृत जानकारी की गहरी समझ व प्रायोगिक अभ्यास कराया गया।
इन बिन्दुओं पर दिया गया प्रशिक्षण…

- आईसीटी योजना– शासन द्वारा डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हायर सेकंडरी व माध्यमिक शालाओं में प्रोजेक्टर तथा लैपटॉप प्राप्त हुआ है लेकिन तकनीकी शिक्षा के अभाव में इसका उपयोग नहीं के समान हो रहा था। इसके सही उपयोग के बारे में सीखाया गया। इसका उपयोग हम शाला व बच्चों के शिक्षण में कर सकते हैं।
- ट्यूनिंग ऑफ स्कूल के कॉन्सेप्ट को पूरा करने हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म- गूगल मीट,ज़ूम,वेबिनार आदि के माध्यम से लाइव स्ट्रीम कर ऑनलाइन क्लास का आयोजन कैसे करना? इसकी मदद से
संकुल में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को बहुत हद तक कैसे दूर किया जा सकता है के बारे में टिप्स दिया गया। - प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी- गौरतलब हो कि संकुल के सभी शालाओं में स्मार्ट टी.वी. उपलब्ध है। इसके माध्यम से संकुल के सभी शिक्षकों का प्रतियोगी परीक्षाओं के अलग अलग टॉपिकवार टाइम टेबल बनाकर ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर तैयारी करवाना।
- ए.आई.- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-चैट जीपीटी, जेमिनी की मदद से कठिन विषय वस्तु व अवधारणों को कैसे सरलीकरण कर बच्चों के समझ के लायक बनाया जा सके। तथा इसका उपयोग एम.सी.क्यू. (वैकल्पिक प्रश्न उत्त्तर) बनाने में कैसे करें की जानकारी दी गई।
- प्रेजेंटेशन – पॉवरपॉइंट के माध्यम से कैसे विषय वस्तुओं को प्रभावी तरीके से बच्चों के सामने प्रस्तुत करें? प्रेजेंटेशन कैसे बनायें? आदि सीखाया गया।
- गूगल शीट-किसी भी प्रकार की शाला/बच्चों से संबंधित रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में कैसे सुरक्षित रखें? परीक्षाओं के रिकॉर्ड को बहुत ही कम समय में कैसे कैलकुलेट कर सके? आदि के टिप्स दिए गए।
- एक्सेल फार्मूला-शीट्स के सामान्य से एडवांस फार्मूला जैसे – सम, स्प्लिट,इफ़, एवरेज,ग्रेड, रैंक,उपर, लोअर, फ़िल्टर,ऑटो फिट,ट्रांसलेट आदि अनेक महत्वपूर्ण फार्मूला की ट्रिक बताई गई और अभ्यास कराया गया।
- क्विज प्रश्न उत्तर तैयार करना– गूगल फॉर्म के माध्यम से बच्चों के कक्षानुरूप क्विज प्रश्न उत्तर कैसे बनाये व उसकी ऑटोमैटिक जांच कैसे करें को सीखाया गया।
- मोबाइल का डिजिटल उपयोग – मोबाइल का उपयोग शाला/कक्षा सम्बंधी एप्प के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधि कैसे करें। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फ़ोटो आदि को फोल्डर बनाकर कैसे सुरक्षित रखें ताकि सही समय में जानकारी उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।
उक्त जानकारी को बेहतर ढंग से समझाने का प्रयास किया गया।
शिक्षकों में दिखा उत्साह
शिक्षकों का कहना है कि ऐसे तो हमने बहुत सारे तकनीकी शिक्षा संबंधी प्रशिक्षण हमने पहली बार प्राप्त किया है। ऐसा प्रशिक्षण हमारे और बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन बीच-बीच में होते रहना चाहिए।
संकुल संकुल समन्यवक
संकुल स्तर पर किसी भी प्रकार के नवाचार के लिए संकुल प्राचार्य आर.के. साहू जी का हमेशा से स्पोर्ट प्राप्त हुआ है। उनके ही मार्गदर्शन में संकुल आगे बढ़ रहा है। यह कार्यशाला सक्रिय,उत्साही,कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के कारण सम्भव हो पाया है। जिन्होंने स्वयं से सीखने के लिए इच्छा जाहिर किये और बिना थके प्रशिक्षण प्राप्त किये। मैं चाहता हूं कि इसका लाभ शिक्षक तक ही सीमित न रहें बल्कि संकुल के सभी बच्चों तक पहुँचे।इस मौके पर संकुल प्राचार्य,उमेश्वरी दुबे,झनक ठाकुर,प्रदीप सिंह राजपूत, हेमा पटेल,लीना सिन्हा,संगीत मजगौरी,रुबिन्दर कौर,गिरिराज सिन्हा,दुर्गा प्रसाद साहू आदि उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये।