पाटन। जिला खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध रूप से गिट्टी, रेट, ईंट, मुरूम परिवहन करने वालो पर धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खनिज विभाग की टीम द्वारा उफरा, सिपोकन्हा में एक एक हाइवा को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर दुर्ग ,जिला खनिज अधिकारी एवं एसडीएम पाटन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम खनिज निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में लगातार पाटन दुर्ग क्षेत्र में करवाई कर रही है । आज फिर उत्तर पाटन क्षेत्र में उफरा में खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी । रेत से भरे एक ट्रक को रोककर जांच की गई जिसे रेत का अवैध परिवहन करना पाया गया।। इस पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ गाड़ी को अमलेश्वर थाने के सुपुर्द की गई है।। इसके अलावा ग्राम सिपकोन्हा में भी एक हाईवा रेत से भरी जो कि अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे भी थाना में सुपुर्द कर दिया गया है।

साथ ही साथ इन दोनों गाड़ी पर कार्रवाई जारी। है बता दें कि पिछले पखवाड़े भर में आधे दर्जन से अधिक अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वाले हाईवा पर कार्रवाई की गई है। लगातार कार्रवाई से अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वालों पर हड़कंप मची हुई है । खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।। अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।