पंडरिया-नगर के बस स्टैंड के पास बाइक और स्विफ्ट कार में रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात जोरदार भिड़ंत हो गयी।जिससे बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार नगर के कवर्धा रोड स्थित देव कालोनी निवासी हरनारायण खांडे व उनके साले टेकलाल बघेल नगर के बैरागपारा के शादी में गए हुए थे।वे बाइक से लौट रहे थे,इस दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक cg09jp0191 द्वारा दोनों बाइक सवार को ठोकर मार दिया गया ।बाइक सवार हरनारायण खांडे 43 वर्ष, खांडे व टेकलाल बघेल पिता श्याम सिंह40 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी।इन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।वहीं कार चालक व उसमें सवार लोग घटना स्थल से फरार हो गये।कार नगर का ही बताया जा रहा है।पंडरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्डम पश्चात शव परिवार जनों को सौप दिया तथा मामले की जांच कर रही है।मृतक हरनारायण खांडे पंडरिया ब्लाक के भरेवापारा स्कूल में सहयक शिक्षक के पद पर पदस्थ था।वह रतनपुर के पास गांव का मूल निवासी है।उनका अंतिम संस्कार मूल ग्राम में किया गया।वहीं उनके साले का अंतिम संस्कार सोमनापुर में किया गया।
मोड़ में हुई दुर्घटना-बस स्टैंड के पास में दुर्घटना हुई है।इस जगह वाहन स्पीड में होने पर नियंत्रित नहीं हो पाया,जिसके कारण बाइक पर कार ने ठोकर मार दिया।
फोटो-हरनारायण खांडे
