छग में दो नगर पंचायत को मिला नगर पालिका परिषद का तमगा, राजपत्र में हुआ प्रकाशन


रायपुर। छग में दो नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद  बनाया गया है।

नए जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव से ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है। इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत गौरेला की सीमाएं ही नगरपालिका गौरेला की सीमाएं होंगी। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व जिला के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी इसके सम्बंध में मांग पत्र दिए थे जिसे विभागीय मंत्री जी ने समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया था।आज इस मांग से गौरेला नगर में हर्ष का माहौल हैं।