दो दशक से सक्रिय महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, दोनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित, कोंटा इलाके में सक्रिय रहे नक्सली

सुकमा। जिले में नक्सलियों पर दबाव बनाने के लिए सुरक्षा बलों के जवान लगातार ऑपरेशन कर रहे है। जिसके कारण नक्सलियों के बड़े केडर सरेंडर कर रहे है। पिछले 22 सालों से सक्रिय रही महिला नक्सली समेत दो ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। दोनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि पिछले 22 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही मंजुला जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित है। वही सोढ़ी गजेंद्र जो कि पिछले 15 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय है जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित है। दोनों जिले के कोंटा इलाके में सक्रिय रहे है। और जिले की दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे है। दोनों को तत्कालीन प्रोत्साहन राशि दी गई है। और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान सीआरपीएफ डीआइजी कोंटा सूरजपाल वर्मा, एएसपी निखिल राखेचा मौजूद थे।

बड़े केडर के नक्सली, सरेंडर करने के फिराक में – चव्हाण

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि नक्सल संगठन पर काफी दबाव पड़ रहा है। जिले में नवीन केम्पों की स्थापना की जा रही है। नियाद नेल्ला योजना में सड़के बन रही है। जिससे प्रभावित होकर नक्सली आत्म समर्पण कर रहे है। वैसे भी नक्सल संगठन के बड़े केडर नक्सली आत्म समर्पण करना चाहते है में सबसे अपील करता हु की आत्म समपर्ण कर मुख्यधारा से जुड़े।

कोंटा एरिया कमेटी हो रही कमजोर

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि जिले की कोंटा एरिया कमेटी काफी कमजोर हो चुकी है। उस इलाके से काफी बड़े लीडर आत्म समर्पण कर चुके है। अब मंजुला व गजेंद्र ने आत्म समर्पण कर दिया है जिससे कोंटा एरिया कमेटी को बहुत फर्क पड़ेगा।