


पाटन। पाटन ब्लॉक में पंचायत उपचुनाव को लेकर भी काफी कशमकश देखने को मिल रही है । पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत धौराभाठा एवं ग्राम पंचायत तुलसी में पंचायत उप चुनाव में सरपंच पद के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए दोनों गांव में दो दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। आज नामांकन पत्र की जांच के बाद दोनों गांव से एक-एक नामांकन निरस्त हुवे।



बताया जा रहा है कि पंचायत राज अधिनियम 36 के मुताबिक जब एक ही प्रत्याशी शेष रह जाते हैं तो उसे पुनरीक्षण के लिए पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम के पास भेजा जाता है । वही कार्य निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार पाटन प्रकाश सोनी एसडीएम पाटन को परीक्षण के लिए आवेदन भेज रहे हैं । वहां से भी अगर यथावत रही तो दोनों ही गांव में सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध हो जाएगा।




बता दें कि ग्राम पंचायत तुलसी में पूर्व सरपंच रामचंद्र निषाद एवं सुरेश निषाद ने नामांकन दाखिल किया था इसमें रामचंद्र निषाद के नामांकन को लेकर शिकायत करते हुए रद्द करने की मांग की गई थी । जिस पर जांच के बाद उसे रद्द किया गया। इसी तरह से ग्राम पंचायत धौराभाठा में भी श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम एवं पुष्पा शंकर ने नामांकन दाखिल किया है यहां भी शिकायत के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें पुष्पा शंकर के नामांकन को रद्द करने योग्य पाया गया।



इसके अलावा पंच पद के लिए जो भरे थे उनका सभी का नामांकन वैध पाए गए। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार प्रकाश सोनी ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा किए जाने के बाद दो नामांकन पत्र को रद्द किया गया है । लेकिन पंचायत राज की धारा अधिनियम 36 के अनुसार इसे परीक्षण के लिए और भेजा जाएगा क्योंकि एक ही प्रत्याशी शेष रह जाते हैं तो उसे पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी के पास परीक्षण के लिए भेजा जाता है। वहां से जो दिशानिर्देश मिलता है उसके अनुसार फिर कार्य किया जाएगा।
बता दें कि पाटन ब्लाक में ग्राम पंचायत धौराभाठा एवं ग्राम पंचायत तुलसी में पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद सरपंच का पद रिक्त हो गया है।



वहां पर पंचायत उपचुनाव 9 जनवरी को होगा। इसके लिए नामांकन दाखिले का अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक दोनो ग्राम पंचायतों के लिए दो दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। ग्राम तुलसी में पूर्व सरपंच रामचंद निषाद एवं सुरेश निषाद ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इसी तरह से ग्राम पंचायत धौराभाठा में श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम एवं पुष्पा शंकर ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इसी तरीका से पंच पद के लिए ग्राम पंचायत परसाही के वार्ड क्रमांक 10 में पंच पद रिक्त है। यहां पर पूर्व सरपंच मेला राम साहू सहित पारस मणि एवं वीर सिंह का तीन नामांकन आया है । ग्राम पंचायत कुम्हली के वार्ड क्रमांक 2 में एकमात्र नामांकन परदेसी राम चंद्राकर का आया है। ग्राम पंचायत दैमार में वार्ड क्रमांक 8 के लिए वेद प्रकाश साहू ने अकेला नामांकन दाखिल किया है । कोपेडीह में वार्ड क्रमांक 7 में देशों सारंग ने अकेला नाम दाखिल किया है। इस तरह से ग्राम पंचायत कुम्हली,एवं कोपेडीह दैमार में पंच के लिए तीनों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है ।आज नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है इसके बाद शेष बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी पाटन तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन के डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी है । उनके द्वारा निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही आज समीक्षा के बाद बताया जा रहा है कि निर्वाचन केंद्रों का दौरा करके वहां की व्यवस्था की भी जानकारी ली जा सकती है।