दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायलों को रायपुर किया गया रेफर


महासमुंद।महासमुंद के सरायपाली में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बाइक सवार चार में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में अनीश बाघ और किशन भोई शामिल हैं।

गंभीर रूप से घायल मनीष बाघ और गोपाल प्रधान को रायपुर रेफर कर दया गया है। बलौदा क्षेत्र के बेलमुंडी के निवासी हैं चारों बाइक सवार। ओवरलोड बाइक और अनियंत्रित स्पीड हादसे का कारण बनी। शहर के लकड़ी डिपो के पास की घटना बताई जा रही है।